भाजपा नेता पर धोखाधड़ी का आरोप , पीड़ित पहुंचा एडीजी दफ्तर ,

SHARE:

बरेली |  अमरोहा के रहने वाले एक भाजपा नेता पर उसके ही एक रिश्तेदार ने धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है | पीड़ित  कैलाश चंद्र पुत्र सोहन लाल निवासी  ग्राम खालसा जिला  अमरोहा मामले की शिकायत करने एडीजी दफ्तर के लिए पहुंचा था | इसी दौरान पत्रकारों की नजर कैलाश पर पड़ गई |  कैलाश ने अपनी परेशानी पर सबका ध्यान खींचने के लिए अपनी ड्रेस पर भाजपा नेता के खिलाफ कई वाक्य लिखवा रखे थे | यही वजह थी सभी लोग कैलाश की तरफ बड़ी ध्यान से देख रहे थे |

 

 

पीड़ित ने पत्रकारों को बताया कि उसकी अमरोहा में शिकायत नहीं सुनी जा रही थी इसलिए वह एडीजी जोन के पास आया है | कैलाश ने बताया कि भाजपा नेता ने उसके साथ जमीन लेने के लिए धोखाधड़ी की है | वह चाहता है कि पुलिस उसे न्याय दिलाए | उसके पास सभी साक्ष्य है जो उसकी बात को सही साबित करते है |

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!