उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक कलयुगी पिता ने अपनी बीबी से हुए मामूली विवाद में अपने मासूम बच्चे को जमीन पर पटककर जान ले ली | घटना से गुस्साए मृतिका के ननिहाल वालों ने आरोपी पति को कमरे में बंद करके पुलिस के हवाले कर दिया | पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ पति के खिलाफ संगीन धाराओ में केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है |
पति-पत्नी में घर जाने को लेकर हुआ था विवाद
बिजनौर के थाना मंडावली के राहतपुर खुर्द के रहने वाले आरोपी नाजिम की शादी महताब जहाँ से डेढ़ साल पहले हुई थी | परिवार में सबकुछ ठीक चल रहा था | इसी बीच महताब ने एक बच्ची को भी जन्म दिया था । नाजिम की पत्नी महताब करीब चार दिन पहले अपनी बीमार माँ को देखने के लिए मायके आई थी ।महताब का पति नाज़िम भी ससुराल पहुँच गया , नाजिम ने अपनी पत्नी को घर ले जाने की ज़िद पर पति पत्नी में झगड़ा बढ़ गया | बीमार माँ की देखभाल की वजह से पत्नी ने पति से ससुराल जाने के लिए इंकार किया | जिसकी वजह से नाजिम गुस्से से भर गया |
पत्नी ने मां की तबियत खराब होने की बात कहकर मां के घर रहने की जताई थी इच्छा
नाजिम ने अपनी आठ माह की मासूम बच्ची को पत्नी की गोद से छीनकर अपने साथ ले जाने की ज़िद करने लगा , पत्नी ने मासूम को देने से इंकार कर दिया | दोनों में काफी कहासुनी बाद गई , कहासुनी में ही नाजिम ने अपनी पत्नी की हाथ में से बेटी को छीनकर फर्श पर पटक दिया | फर्श पर पटकने से मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई | महताब के परिजन मासूम को लेकर डॉक्टर के पास दौड़े , मासूम ने इलाज के दौरान दम दौड़ दिया | परिजनों ने आरोपी नाजिम को पकड़करपुलिस के हवाले कर दिया है।एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि बच्ची की जान छीना झपटी में गई है | पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है | आरोपी को जेल भेजा जा रहा है |
