बरेली में खुदाई के दौरान मिला 1948 में बना हैंडग्रेनेड , मचा हड़कंप

SHARE:

 

यूपी के बरेली में आज नाले की खुदाई करते समय हैंड ग्रेनेड मिला , जिसके चलते क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मजदूर डर कर भाग गए । बम की सूचना पाते ही आलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए और मामले की छानबीन शुरू कर दी ।

घटना की सूचना बम डिस्पोज़ल यूनिट को भी दी गई । बताया जा रहा है कि हैंड अगर जीवित होने की हालत में होता तो यह इंसानी जिंदगी के काफी नुकसान दायक हो सकता था। जानकारी के मुताबिक थाना सुभाषनगर थाना क्षेत्र की करगैना चौकी क्षेत्र में जर्जर हो चुकी पुरानी सीवर लाइन को दोबारा बनाने के लिए खुदाई का काम चल रहा था कि अचानक खुदाई में मजदूर की नजर हैंड ग्रेनेड पर चली गई। इसके बाद मजदूर के  बम बम कहने पर मजदूर भागने लगे।

 

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि सुभाषनगर थाना क्षेत्र में खुदाई के दौरान एक हैंडग्रेनेड मजदूरों को मिला है। हैंड ग्रेनेड निष्क्रिय है। फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है यह यहां कैसे पहुंचा है। मामले की सूचना आर्मी को भी दी गई है। हैंड ग्रेनेड 1948 में पुणे की एक कंपनी द्वारा बनाया गया था।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!