बरेली पुलिस  का गुड वर्क : पुलिस ने  एक दिन में 26 वांछित सहित 64 वारंटियों को गिरफ्तार किया। 

SHARE:

 

बरेली | जिले की पुलिस ने एक ही दिन में 90 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है | पुलिस के मुताबिक 90 वांछितों में 36 वांछित और वारंटियों को शहर के प्रथम ,द्वितीय , तृतीय सर्किल से गिरफ्तार किया है | वही ग्रामीण क्षेत्र के 5 सर्किलों में पुलिस ने 54 लोगों को गिरफ्तार किया हैं जिसमें  11 वांछित सहित 43 वारंटियों शामिल  हैं | सबसे अधिक वांछितों की गिरफ्तारी आंवला सर्किल से हुई है |  गिरफ्तारी के सम्बन्ध में बरेली पुलिस ने प्रेस रिलीज़ करके बताया  हैं कि गिरफ्तार लोगों में जिले के टॉप  तीन थानों में  भोजीपुरा 09 , भमोरा  07 ,फरीदपुर 07 रहे है जहां से तीनों  थानों को मिलाकर 23 लोगों की गिरफ्तारी हुई हैं | वही जिले के बॉटम थानों में सिरौली , भुता , देवरनियां थाने रहे जहां गिरफ्तारी की संख्या शून्य रही |
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!