फरीदपुर के भुता में प्रेम कहानी का दुखद अंत : विवाह में जाति बंधन बना रोड़ा तो प्रेमी -प्रेमिका ने जहर खाकर दी अपनी जान !

SHARE:

,

 अंतरजातीय होने की वजह से परिजनों ने लगा दी थी पाबंदियां,

 

 बरेली | भुता थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने अपने घर घर में जहर खाकर खुदकुशी कर ली | दोनों में पिछले दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था | जैसे ही परिजनों को मामले की जानकारी हुई तो दोनों पर पहरा लगा दिया , जिसके बाद शनिवार को सुबह दोनों ने जहर खाकर अपनी जान दे दी |

सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती का शव उसके घर से कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए  भेज दिया वही युवक की अस्पताल में मौत की  होने की जानकारी होने पर पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक युवती अलग अलग जाति के थे दोनों शादी करके अपनी दुनिया बसाना चाहते थे लेकिन दोनों के परिवार को यह मंजूर नहीं था |

जानकारी के मुताबिक थाना भुता के ग्राम बाहमपुर निवासी किरण (21) पुत्री धर्मपाल का अपने पड़ोसी अर्जुन (22) पुत्र छोटे के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। किरण जाटव थी अर्जुन कुर्मी। करीब दो साल पहले अर्जुन व उसका परिवार किरण के पड़ोस में मकान बनवाकर बसा था। वही  अर्जुन का परिवार गांव बीरमपुर का रहने वाला है।

खबरें इस बात की है कि एक साल पहले किरण के रिश्ते की बात कहीं और चल रही थी लेकिन  किरण ने शादी करने से इनकार कर दिया था। दूसरी जगह शादी की बात कहने पर जान देने की बात कही थी। इस पर घरवालों को शक हुआ। वही युवती का प्रेमी अर्जुन कुछ दिन से एक बेकरी में काम कर रहा था।

युवती का शव लेकर पहुंचे परिजनों ने किरण की मौत पर कहा कि उन्हें यह नहीं मालूम की किरण ने क्यों आत्महत्या की | जब उन्हें पता चला की उसने जहर खाया है तो वह उसे बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए लेकिन किरण की मौत हो गई | एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि भुता के बाहमपुर में एक युवक युवती ने आत्महत्या की है | सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचायतनामा भरके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है | गांव में इस बात की भी चर्चा है कि  दोनों में प्रेमप्रसंग चल रहा था | फिर भी घटना के होने की जानकारी की जा रही है | 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!