फतेहगंज पश्चिमी।। शुक्रवार को कस्बा के बाईपास स्थित गीता फ्लैस बैकट हाल में कस्बा के पूर्व चेयरमैन सरजू यादव ने अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर धूमधाम से सुंदर काण्ड पाठ कराने के बाद नगर से आए भक्त जनों को प्रसाद के रूप में भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कस्बा से सत्य प्रकाश अग्रवाल,किशन लाल यादव, नंदलाल,अनिल शर्मा, दीनानाथ सुमन, अन्नू लाला, सतीश महेश्वरी के साथ आदि गणमान्य लोगों ने हनुमान व राम दरबार में हाजिरी लगाई।
Author: newsvoxindia
Post Views: 69




