सोर्स टीवी चैनल
यूपी के गाजियाबाद में एक अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने ही पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति उसे जबरन घंटों जिम करवाता है और ठीक से खाना तक नहीं देता। महिला का कहना है कि पति चाहता है कि वह बॉलीवुड डांसर नोरा फतेही जैसी दिखे।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पति की जिद के चलते उसे दिनभर जिम में पसीना बहाना पड़ता है। न सिर्फ एक्सरसाइज, बल्कि पति डाइट पर भी कड़ा नियंत्रण रखता है और खाने-पीने से वंचित करता है। लगातार शारीरिक और मानसिक दबाव से परेशान होकर उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई।
इस मामले पर Asp सलोनी अग्रवाल ने बताया कि पीड़िता का पति फिजिकल टीचर है और उसकी जिद थी कि पत्नी बिल्कुल नोरा फतेही जैसी दिखे। इसके लिए वह पत्नी से तीन-तीन घंटे जिम कराता था।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की अग्रिम कार्रवाई जारी है।
यह अनोखा मामला अब इलाके में चर्चा का विषय बन गया है और लोग पति की इस अजीबोगरीब जिद पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
