
बरेली। फरीदपुर थाना क्षेत्र में नूपुर की गर्दन काटने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरसल क्षेत्र में सोशल मीडिया पर जैसे ही वीडियो वायरल हुआ बैसे ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। वही स्थानीय लोगों ने भी मामले की शिकायत पुलिस से की।
वायरल वीडियो में दो लोग एक दुकान पर बातचीत करते हुए दिख रहे है जिसमें एक व्यक्ति यह कहते हुए दिख रहा है कि पीएम मोदी की अगुवाई में देश तरक्की कर रहा जिसके चलते पाकिस्तान ने भारत के सामने घुटने टेक दिए है। इसी बातचीत में एक व्यक्ति यह कहते हुए कहता हुआ दिख रहा है कि अगर नूपुर शर्मा उसके सामने खड़े हो जाये तो वह उसकी गर्दन काट देगा।
एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि वायरल वीडियो में एक व्यक्ति नूपुर शर्मा की गर्दन काटने की बात कह रहा है। पुलिस ने इस सबंध में मुकदमा दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी फरीदपुर क्षेत्र का नासिर उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।




