बदायूं जनपद के बिनावर थाना क्षेत्र के एक गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक की शादी के बाद दुल्हन के स्वागत के दौरान तीन युवतियां अचानक पहुंच गईं और दूल्हे को अपना प्रेमी बताते हुए जमकर हंगामा किया। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी युवक की शादी हाल ही में बरेली जिले की एक युवती से हुई थी। रविवार को बारात बरेली गई थी और सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे दुल्हन को लेकर बारात गांव लौटी। घर में दुल्हन के स्वागत की तैयारियां जोरों पर थीं। रिश्तेदार, परिजन और मोहल्ले के लोग दरवाजे पर दुल्हन के स्वागत के लिए मौजूद थे। महिलाएं और बच्चे भी दुल्हन की एक झलक पाने के लिए जुटे थे।
इसी बीच बदायूं के एक गांव से ऑटो में सवार होकर तीन युवतियां वहां पहुंचीं और युवक को अपना प्रेमी बताते हुए हंगामा करने लगीं। उन्होंने युवक पर बेवफाई का आरोप लगाते हुए जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई। किसी ने तत्काल पुलिस को सूचना दे दी।
थोड़ी ही देर में महिला पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवतियों को अपने साथ थाने ले गई। उनके पीछे ग्रामीणों की भीड़ भी थाने पहुंच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, थाने में पूछताछ के बाद पुलिस ने युवतियों को बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया।
इस पूरे मामले पर थाना बिनावर के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार कंबोज ने बताया कि युवक की बारात लौटने के दौरान तीन युवतियों ने गांव में आकर हंगामा किया था। सूचना पर पुलिस पहुंची थी, लेकिन मौके पर पहुंचने से पहले ही तीनों युवतियां वहां से जा चुकी थीं।
घटना के बाद गांव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और ग्रामीणों के बीच कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
