डीएम -एसएसपी ने फरियादियों की सुनी शिकायत , 16 शिकायतों का मौके पर किया निस्तारण

SHARE:

bahedi tahsil

मुमताज 

बहेड़ी। तहसील समाधान दिवस में ज़िलाधिकारी नितीश कुमार और प्रभारी एसएसपी रविन्द्र कुमार ने फरियादियों की शिकायते सुनीं। इस दौरान कुल 76 फरियादी अपनी-अपनी शिकायते लेकर पहंचे जिनमें से 16 फरियादियों की शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। बाकी फरियादियों की शिकायतों के निस्तारण के लिए शिकायतों को सम्बन्धित विभागों के अफसरों को सौंप दिया गया।

 तहसील सभागार में आयोजित तहसील समाधान दिवस में पहुंचे ज़िलाधिकारी नितीश कुमार और प्रभारी एसएसपी रविन्द्र कुमार के सामने नगर के मोहल्ला मोहम्मदपुर निवासी सैयद इखतियार अहमद ने शिकायत करते हुए कहा कि उनको पट्टे पर खेती की जमीन मिली हुई है। उनकी उक्त खेती की जमीन की मेढ़ तोड़कर मोहल्ला शेखूपुर निवासी एक युवक उसके खेत का हिस्सा अपने खेत में मिलाकर अवैध कब्जा कर रहा है। वह इस मामले में कई बार थाने और तहसील दिवस में शिकायत कर चुके हैं लेकिन उनकी सुनवाई नही हो पा रही है। मोहल्ला जाजूनागर निवासी अजय कुमार
जसवंत, ओमप्रकाश, सभासद प्रेमवती, रामविलास, कन्हई लाल, शेर सिंह, ढाकन लाल, भूरी आदि ने शिकायत करते हुए कहा कि मोहल्ले की घनी आबादी के बीच से केसर फैक्ट्री का नाला गुजर रहा है जिसका पानी किच्छा नदी में जाकर गिरता है।
 

शिकायतकर्ताओं का कहना था कि नाला गहरा होने के कारण बच्चे आए दिन उसमें गिरते रहते हैं और कई जानवर भी नाले में गिरकर मर चुके हैं। नाले में वेस्ट गंदा पानी व केमीकल छोड़ा जाता है जिस कारण मोहल्ले में काफी बुरी बदबू आती है। उन्होंने कहा कि अगर नाले पर सीमेंटट बम्बे डलवा दिए जाएं तो यह समस्या काफी हद तक समाप्त हो जाएगी। उन्होंने इससे पूर्व भी इस मामले की शिकायत की थी जिसपर अभी तक कोई सुनवाई नही हो पाई है। शिकायत सुनने के बाद जिलाधिकारी ने उनका तत्काल निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी राजेश चन्द्र, सीओ अजय गौतम समेत तमाम विभागों के अफसर मौजूद रहे।

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!