गुजरात ATS के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, पाकिस्तानी बोट से आई 250 करोड़ की हेरोइन जब्त

SHARE:

गुजरात एटीएस और भारतीय तटरक्षक बल ने 31 मई को गुजरात के कच्छ से एक नाव से सात पाकिस्तानी नागरिकों को कथित तौर पर अवैध रूप से भारतीय जल में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. अब इस मामले में एटीएस ने बड़ा खुलासा किया है.

गुजरात एटीएस के डिप्टी एसपी भावेश पी रोजिया ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि हमें 30 मई को सूचना मिली कि पाकिस्तान से एक नांव 50 किलो हेरोइन गुजरात ला रही है. गुजरात ATS की टीम ने गुजरात कोस्ट गार्ड के साथ कार्रवाई कर नांव को पकड़ा, लेकिन तलाशी करने पर हमें कुछ नहीं मिला. हमने नांव को ज़ब्त कर सवार लोगों को पकड़ लिया था.

भावेश पी रोजिया ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि इन्होंने थैला पानी में फैंक दिया था. हमने कोस्ट गार्ड, मरीन पुलिस और अन्य को सतर्क कर ATS को बताने के लिए कहा. कल मरीन पुलिस और BSF को यह बैग मिला. इसमें करीब 50 किलो हेरोइन है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत 250 करोड़ रुपए है.

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!