कछला गंगा स्नान करते  चाचा-भतीजे डूबे, एक की मौत, दूसरे को गोताखोरो ने बचाया,

SHARE:

 

अंजार अहमद 

उझानी | कोतवाली क्षेत्र में स्थित कछला माँ भागीरथी गंगा घाट पर एक परिवार गंगा स्नान करने आया था | गंगा स्नान के दौरान चाचा-भतीजे गंगा में डूबने लगे । परिजनों ने डूबते देख शोर मचा दिया । शोर-शराबा की आवाज सुन घाट पर मौजूद गोताखोरों ने गंगा में डूब रहे चाचा को सकुशल बाहर निकाल लिया वहीं भतीजे की गंगा में डूबकर मौत हो गई । किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया ।

मंगलवार को जनपद मथुरा के थाना फरह के ग्राम परखम के रहने वाले शिवकुमार पाठक अपने परिवार के साथ बस द्वारा गंगा नहाने आए थे । गंगा स्नान करते समय उनका 12 वर्षीय लूसेन पुत्र शिव कुमार तथा उसके चाचा पवन पाठक गंगा में डूबने लगे। गंगा में डूब रहे चाचा- भतीजे को देख परिजनों ने शोर मचा दिया । शोर-शराबे की आवाज सुनकर गंगा घाट पर मौजूद गोताखोरों ने पवन पाठक को गंगा से बाहर सकुशल निकाल लिया लेकिन 12 वर्षीय बच्चा लूसेन डूब गया। गंगा में डूबे बच्चे की सूचना मिलने पर कछला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद लूसेन पुत्र शिव कुमार के शव को गंगा से बाहर निकाला लिया। गंगा से बाहर निकाले लूसेन के शव को देख कर परिजनो में कोहराम मच गया । परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और शव को अपने घर ले गये ।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!