एम्बुलेंस में प्रसूता ने पुत्री को दिया जन्म, जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ,

SHARE:

उझानी । प्रसव के लिए एक प्रसूता एम्बुलेंस द्वारा घर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई जा रही थी कि रास्ते में चलती एम्बूलेंस में प्रसूता ने एक पुत्री को जन्म दिया। पुत्री जन्म के बाद जच्चा-बच्चा को अस्पताल लाया गया जहां दोनों का स्वास्थ परीक्षण किया गया जिसमें दोनों स्वस्थ पाए गए।

शनिवार की सांय थाना कादरचैक क्षेेत्र के ग्राम सुर्खा जलालपुर निवासी विक्रम सिंह की 25 वर्षीय पत्नी गर्भवती थी। कल सांय उसके दर्द होने पर परिजनों ने सरकारी एम्बुलेंस को फोन कर सूचना दी । सूचना पर पहुंची जब उझानी सरकारी एम्बुलेंस प्रसूता गीता को अस्पताल ला रही थी । बताया जाता है कि अचानक रास्ते में प्रसूता को तेज दर्द होने लगा तब एम्बुलेंस में मौजूद पायलट जग प्रसाद व ईएमटी रुपेंद्र ने परिवार की महिलाओं की मदद से एम्बुलेस के अंदर प्रसव कराया जिसमें प्रसूत ने पुत्री को जन्म दिया। पुत्री जन्म के बाद जच्चा-बच्चा को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां जच्चा बच्चा के स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें दोनों स्वस्थ पाएं गए। पुत्री प्राप्ति से परिजनों में खुशियों का माहौल है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!