उझानी में मूकबधिर बुजुर्ग की हुई मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा,

SHARE:

 

अन्जार अहमद,

उझानी । नगर के एक मौहल्ले में मूकबधिर बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है वहीं उनके परिजनों को सूचना दी है।शनिवार की सुबह नगर के मौहल्ला श्री नरायणगंज निवासी गौरी शंकर (68) पुत्र हरि शंकर के घर से बदबू आने पर मौहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी । सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घर के दरवाजे को खुलवाने को आवाज दी । लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आयी तो पुलिस ने मौहल्ले के लोगों को छत से नीचे उतरवाकर घर का दरवाजा खुलवाया ।

 

बताया जाता है पुलिस ने घर में जब अंदर जाकर देखा तो गौरी शंकर मृत पड़े थे और उनके शव से बदबू आ रही थी । मौहल्ले के लोगों ने बताया गौरी शंकर को आखिरी बार मंगलवार को देखा था । मौहल्ले के लोगों ने बताया कि मृतक के भाई चंडीगण में रहते हैं और मृतक घर में अकेला रहता था । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है और मृतक के परिजनों को सूचना दी है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!