बरेली । बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में बीती देररात हुए सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक रात के समय घर से ईट के भट्टे पर काम करने जा रहे एक मजदूर को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी , पुलिस ने युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा ।
इसी दौरान जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव रजऊ परसपुर निवासी 28 वर्षीय गबडू राजपूत पुत्र लाला राम राजपूत की बीती रात घर से कुछ ही दूरी पर हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई उसके घर वालों ने बताया कि गबडू घर से कुछ ही दूरी पर स्थित लकी ईट भट्टे पर काम करता था ।
वह करीब रात लगभग डेढ़ बजे घर से ईंट के भट्टा पर जा रहा था तभी रास्ते में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वहीं पीछे चल रहे कुछ साथी मजदूरों ने घटना की जानकारी उसके घर वालों को दी जो मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो चुकी थी और अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक गबडू 6 बेटों का पिता था । पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 57