फतेहगंज पश्चिमी। शुक्रवार को कस्बा के पुलिस चौकी के पास मुख्य बाजार में रमजान के अवसर पर रोजा इफ्तार किया गया।इस दौरान मार्केट के दर्जन भर से अधिक रोजेदार दुकानदार मौजूद रहे। दुकानदार योगेन्द्र गंगवार ने यह रोजा इफ्तार कराया था।रोजा इफ्तार करने के बाद सभी रोजेदारों ने सभी की सलामती के लिए दुआ की।
इस मौके पर योगेन्द्र गंगवार, पूर्व चेयरमैन सकील अहमद अंसारी, जमीर अहमद अंसारी,जाकिर अंसारी, जहीर अंसारी,अब्दुल कादिर खान,अजरान अंसारी,नादिर खान, कफील अहमद अंसारी,इफ्तिखार अंसारी,आदिल खान,शोएब,मुदित प्रताप सिंह,पंकज शर्मा आदि मौजूद रहे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 34