स्कूली वैन अनियंत्रित होकर पलटी ,बचा बड़ा हादसा

SHARE:

 स्कूली वैन अनियंत्रित होकर पलटी

कमलेश शर्मा 

Advertisement

शाहजहांपुर मे एक बड़ा हादसा टल गया यहाँ बच्चों को लेकर जा रही स्कूली वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में आधा दर्जन स्कूल के बच्चे घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को पलटी हुई वैन से बाहर निकाला गया। घायल बच्चों को प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। हादसे की वजह ड्राइवर की लापरवाही बताया जा रहा है। घटना थाना सिधौली क्षेत्र के चढ़ारी गांव के पास की है। जहां दिल्ली पब्लिक स्कूल की वैन पेड़ से टकराने के बाद सड़क के किनारे खेत में पलट गई। जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त वैन की स्पीड ज्यादा नहीं थी। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने किसी तरह से सभी बच्चों को वैन से बाहर निकाला। वैन पलटने से आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए। हादसे के बाद से बच्चे डरे और सहमे नजर आए। स्थानीय लोगों की मानें तो वैन ड्राइवर से 1 महीने पहले भी इसी तरह वैन पलट गई थी। फिलहाल घायल हुए बच्चों का निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। बच्चों के अभिभावकों ने हादसे के लिए स्कूल प्रशासन को जिम्मेदार बताया है।

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!