सेना की एयर स्ट्राइक की खुशी में बांटे लड्डू, महंत सुशील पाठक बोले ,अब आतंकियों को मिलेगा घर में जवाब

SHARE:

 

बरेली। भारत की सेना ने एक बार फिर पूरे देश को गर्व करने का मौका दिया है। बीती रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक की और आतंकवादियों को उनके अड्डे में ही मार गिराया। इसी खुशी में बरेली के साई मंदिर के महंत सुशील पाठक ने राह चलते लोगों को लड्डू बांटे और सेना की इस बहादुरी पर खुशी जताई।

 

 

महंत सुशील पाठक ने कहा, “यह हमला पहलगाम में मारे गए बेगुनाह पर्यटकों के लिए जवाब है। हमारी सेना ने साफ कर दिया है कि अब भारत चुप नहीं बैठेगा, अब हम हर हमले का जवाब देंगे – वो भी दुश्मन के घर में घुसकर।

साई मंदिर में देशभक्ति के नारे लगे, लोग तिरंगा लेकर आए और सेना के लिए जयकारे लगाए। लड्डू खाते हुए लोगों ने कहा कि उन्हें गर्व है कि भारत की सेना इतनी ताकतवर और साहसी है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!