संभल : रंजिश में दलित की घर में घुसकर हत्या , पुलिस ने दो आरोपियों को लिया हिरासत में

SHARE:

यूपी के संभल में  बीतीरात पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई | बताया जाता है कि मृतक नौबत सिंह का पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति से विवाद से चल रहा था जिसके चलते के हत्यारोपियों ने घर में घुसकर पत्नी और बेटी को बंधक बनाकर नौबत सिंह की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी | पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है | 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक  घटना  असमोली थाना के गांव भूड़ा बेगमपुर  की है  जहां  हत्यारे एक दलित के घर में घुस गए पत्नी और बेटी को बंधक बना कर आरोपियों ने गृहस्वामी को कमरे में बंद कर चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया |ग्रामीणों के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच धान की खरीद को लेकर पुराना विवाद चल रहा था  जिसमें मृतक ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था | वहीं मृतक की पत्नी सावित्री देवी ने असलम, लियाकत, साबिर, बुद्धा और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट लिखाई है।

एसपी संभल  चक्रेश मिश्रा ने बताया कि थाना असमोली के भूड़ा बेगमपुर से कल रात सूचना मिली कि  एक घर में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की चाकू मारकर  हत्या  की गई है | पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | मरने वाले काम नौबत सिंह है जिसकी उम्र लगभग 55 वर्ष है | प्रारम्भिक पूछताछ में पता चला है कि इनके विपक्षी राजापुर गांव के रहने वाले है , उनसे 10 साल पुरानी रंजिश में मारना बताया जा रहा है | इस घटना के सम्बन्ध में दो अभियुक्त बुद्धा , साबिर को हिरासत में लिया गया है | आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है | 

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!