शाहजहांपुर में छठ की धूम, 6 हजार पूर्वांचल के परिवार मना रहे छठ का पर्व

SHARE:

कमलेश

Advertisement
शर्मा

यूपी के शाहजहांपुर मे लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरूआत आज से हो रही है। छठ का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष में मनाया जाता है। षष्ठी का पूजन आज  किया गया। 

बिगत वर्षों की भांति इस बार भी पूर्वांचल महासभा लोधीपुर खन्नौत नदी के पुल पर पूर्वांचल वासियों के लिए छठ पूजा का आयोजन किया।  दीपावली के बाद मनाया जाने वाले इस  त्योहार का विशेष महत्त्व है इस त्योहार पर गाय के दूध में गंगाजल मिलाकर सूर्य भगवान को नदी के पानी मे खड़ी होकर अर्घ देती है ज्यादातर इस ब्रत की महिलाएं ही रखती है लेकिन पुरुष भी इस ब्रत तो तब रखते है जब उनकी कोई मनोकामना पूरी होती है ।

शाहजहाँपुर में करीब 6000 पूर्वांचल परिवार अलग अलग स्थानों पर रहते है और वो सभी परिवार छठ पूजा को करते है 36 घंटे के इस ब्रत में शुद्धता पर पवित्रता का पूरा ध्यान रखा जाता है इसी कड़ी में लोग ढोल नगाड़ों के साथ खन्नौत नदी के घाट पर पूजा अर्चना कर रहे है। 

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!