फतेहगंज पश्चिमी। गाँब केसौपुर में मामूली बात को लेकर दो सगे भाइयों में मारपीट हो गयी।जिससे दोनो भाई चोटिल हो गए। पुलिस ने एक भाई की तहरीर पर बाप और दो बेटो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।जबकि दूसरे भाई की तहरीर लेकर उसे भी मेडिकल को भेजा है।
गाँब केसौपुर निवासी विकलांग रमजान खान ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है।बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े छह बजे उसके सगे भाई कल्लू खान और उनके बेटे मिष्टयार खान और छोटू खान उनके दरवाजे पर गाली गलौज कर रहे थे।उन्होंने वेवजह गाली देने का कारण पूछते हुए विरोध किया तो उन्होंने लाठी डंडों से पीटकर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। उनकी तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके उन्हें मेडिकल को भेजा है। उधर दूसरी तरफ हवलदार खान ने रमजान खान आदि पर मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।जिसको लेकर पुलिस ने मेडिकल को भेजा है।
