राकेश टिकैत ने किसानों की आय दुगनी करने की मांग

SHARE:

गाजियाबाद | किसान आंदोलन को नई धार देने वाले किसान नेता राकेश टिकैत गाजियाबाद के सदरपुर पहुंचे और किसानों के चल रहे धरने में भी शामिल हुए | इस दौरान राकेश टिकैत ने पत्रकारों से बातचीत की | किसान  नेता राकेश टिकैत  ने कहा कि  सदरपुर गांव के किसानों की जमीन ली गई है | लेकिन यहां कोई सेटिलमेंट नहीं हुआ है | किसानों को भी कोई मुआवजा नहीं दिया गया | किसानों की जमीन ली गई है | इसलिए किसानों का धरना चल रहा है | इसलिए वह किसानों के समर्थन में आये है | उनका मानना है कि किसानों के जो मुद्दे है उन पर भारत सरकार के अधिकारियों को बात करना चाहिए |  

राकेश टिकैत ने भारत सरकार द्वारा तीनों कृषि  बिल  की वापसी  पर कहा कि  यह किसानों की पहली मांग थी जो सरकार ने मान ली है अच्छा कदम है ।  राकेश टिकैत ने कहा कि हालांकि किसान आंदोलन अभी खत्म नही होगा क्योंकि एमएसपी पर भी कानून बनाने की मांग उनकी हैं । इसके साथ-साथ उन्होंने तो 700 किसान शहीद हुए हैं उनके बारे में सरकार बातचीत करे|  राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर ओवेसी के गढ़ हैदराबाद भी जा रहे हैं ।आगामी 29 नवंबर को किसान 60 ट्रैक्टर को लेकर दिल्ली संसद के लिए  कूच करेंगे । प्रधानमंत्री के द्वारा किसानों की आय दोगुना करने के संबंध में कहा गया था अब राकेश टिकैत उसको लेकर आगामी 1 जनवरी 2022 को यह मांग भी अपनी मांगों के साथ जोड़ने की बात कह रहे हैं की किसानों की मांग दुगनी की जाये ।

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!