बरेली | योगी आदित्यनाथ के दूसरी बार सीएम बनने पर बरेली में लोगो में खास उत्साह है | जगह जगह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आमलोग भी मिठाई का वितरण कर रहे है |इसी क्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव राना के संजय नगर में सवा कुंतल लड्डू को बांटा है | जानकारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ लखनऊ में जैसे ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली वैसे ही बरेली में मिष्ठान वितरित होने का सिलसिला शुरू हो गया।
बहेड़ी ,आंवला। नवाबगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मिठाई वितरण की खबरें भी है | भाजपा नेता राजीव राणा ने कहा कि योगी आदित्यनाथ का पिछला कार्यकाल पूरी तरह से जनता को समर्पित था। योगी राज में महिलाएं सुरक्षित महसूस हैं और अपराधी थर थर कांप रहे हैं। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने पर निश्चित रूप से प्रदेश का चौमुखी विकास होगा। इस मौके आशीष राणा , राजना हरीश पटेल , सर्वेश ,मनोज आदि मौजूद रहे|

Author: newsvoxindia
Post Views: 31