बरेली । भोजीपुरा थाना क्षेत्र में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है जहां एक मंदबुद्धि युवक ने शराब के नशे में मासूम बच्ची के ना केवल गाल को काटा बल्कि उसे खा भी लिया । बताया जाता है जैसे ही घटना का पता चला तो क्षेत्र में सनसनी मच गई।
जानकारी के मुताबिक भोजीपुरा कस्बा धौंराटांडा मे एक मंदबुद्धि शराबी ने घर के बाहर खेल रही ढाई साल की मासूम बच्ची काव्या को पकड़ लिया और अपने दांतों से बच्ची के गाल को काटकर उसके मांस को खाने लगा। मौके पर मौजूद बच्चों ने मंदबुद्धि युवक की हरकत को देखा तो तुरंत बच्चों ने बच्ची के मां बाप को घटना के बारे में बताया, मौके पर पहुंचे माता पिता ने मंदबुद्धि को पकड़ लिया और युवक की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद घटना स्थल पर पहुंचे लोगो ने भी मंदबुद्धि युवक पर जमकर हाथ फेरे।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने
युवक को गिरफ्तार कर पीड़ित बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि भोजीपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत धौराटांडा में एक मानसिक बिछिप्त व्यक्ति (45) जिसकी उम्र ने एक ढाई साल की बच्ची के गाल को काटने के साथ क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की है। बच्ची का इलाज एसआरएमएस में चल रहा है। पुलिस ने अभियुक्त को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस को अभी तहरीर मिली नहीं है। अभियुक्त के खिलाफ प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। अभियुक्त पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है।
