बरेली : थाने के अंदर सिपाही ने काटा हंगामा , पुलिस ने भेजा जेल

SHARE:

बरेली | शराब के नशे में थाने पहुंचकर आत्महत्या करने की धमकी देने  और पुलिस की छबि को खराब करने  के चलते एसएसपी बरेली ने सिपाही ताराचंद को  सस्पेंड कर दिया | बताया जाता है कि सिपाही  ताराचंद नशे की हालत में मंगलवार रात थाना सुभाषनगर अवैध तमंचे के साथ पहुंचा था  और हंगामा  भी काटा था |  जब अन्य पुलिसकर्मी उसे समझाने की कोशिश करने लगे तो उनसे भी बदतमीजी की | इसके बाद सुभाष नगर इंस्पेक्टर  ने सिपाही का मेडिकल कराया तो उसमें अल्कोहल की पुष्टि भी  हुई। एसएसपी  बरेली ने डॉक्टर से मिली रिपोर्ट के आधार पर सिपाही को सस्पेंड कर दिया |  

सस्पेंड होने से गुस्साया सिपाही बुधवार सुबह  अवैध असलाह को लेकर थाने पहुंचा। सिपाही ने अपने  कान से सटाकर तमंचा लगाया और कहने लगा की वह सुसाइड करने जा रहा  हूँ  और उसकी  मौत की वजह   सुभाष नगर इंस्पेक्टर होंगे। जैसे सिपाही ताराचंद ने  अपने कान के पास लोडिड तमंचा लगाया बैसे ही  पड़ोस में खड़े पुलिसकर्मी  ने बड़ी सावधानी के तमंचा छीन लिया  गया । बाद में सुभाष नगर पुलिस ने सिपाही पर आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया | 

एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि थाना सुभाष नगर थाने  में तैनात सिपाही ताराचंद नशे की अत्यधिक हालत में थाने अवैध असलहे के साथ आये थे | इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी द्वारा ताराचंद को हिरासत में लिया गया और  उसके पास मौजूद अवैध असलहे को  भी कब्जे में  लिया गया | ताराचंद ने मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी करने की कोशिश भी  की | पुलिस ने ताराचंद के ऊपर 3 /25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर किया गया  |  ताराचंद की मेडिकल रिपोर्ट में अल्कोहल की भी पुष्टि हुई है | ताराचंद को न्यायलय में पेशकर सिपाही को जेल  भेज दिया  गया है | 

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!