फरीदपुर में बारिश बनी मौत का कारण, दीवार गिरने से 15 वर्षीय किशोर की मौत, एक  घायल

SHARE:

बरेली।

Advertisement
जिले में बारिश अब जानलेवा साबित होने लगी है। सोमवार तड़के फरीदपुर थाना क्षेत्र के अहीरपुर गांव में भारी बारिश के चलते एक मकान की जर्जर दीवार गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 15 वर्षीय बालक मोहित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका नाबालिग  रवि गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसा सोमवार उस वक्त हुआ जब दोनों किशोर घर में थे । तभी अचानक एक कच्ची दीवार तेज बारिश की वजह से ढह गई और दोनों उसके नीचे दब गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत मलबा हटाकर दोनों बच्चों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलते ही फरीदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल रवि को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मोहित के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। मृतक मोहित के परिजन बेसुध हैं। पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और प्रशासन को भी मामले की जानकारी दे दी गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में कई जर्जर दीवारें और मकान हैं, जो लगातार हो रही बारिश में जान का खतरा बनते जा रहे हैं।

एसपी ग्रामीण अंशिका वर्मा ने बताया कि फरीदपुर थाना क्षेत्र के अहीरपुर में मकान की दीवार गिरने से 15 वर्षीय युवक की मौत हो गई ,साथ मे घटना में एक अन्य युवक भी घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!