

यूपी के वनारस में कांग्रेस ने किसान न्याय रैली आयोजित की | इस रैली में प्रियंका गाँधी के साथ छत्तीसगढ के सीएम भूपेश बधेल के साथ कई वरिष्ठ कोंग्रेसियो ने भागेदारी की | इस रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी की | प्रियंका गाँधी आज जब वह लखनऊ से वनारस पहुंची तो उन्होंने सबसे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर ,मां कुष्मांडा देवी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की | इसके बाद प्रियंका गाँधी रैली स्थल पर पहुंची | प्रियंका गाँधी ने अपने भाषण की शुरुआत मां की श्रुति के साथ की और इस बात की जानकारी दी कि उनके व्रत का चौथा दिन है | प्रियंका ने अपने शुरूआती भाषण में कहा कि उन्होंने पिछले दो सालों में यूपी में देखा है उस सच्चाई को आप लोगों को बताना चाहती है | उन्होंने सोनभद्र में 13 आदिवासियों की हत्या के मामले पर कहा कि वहां पीड़ित परिवार मुआवजा नहीं चाहता था बस न्याय चाहता था , लेकिन नहीं मिला , वही उन्होंने हाथरस की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वहां का भी परिवार मुआवजा नहीं चाहता था बल्कि न्याय चाहता था , वहां तो पट्रोल डालकर चिता को जला दिया गया | लखीमपुर में 6 किसानों को मार दिया गया | वहां के पीड़ित परिवार न्याय चाहता है मुआवजा नहीं पर , सभी पीड़ित परिवारों को यह उम्मीद नहीं की उन्हें इस सरकार में न्याय मिलेगा |सरकार केवल विपक्ष को रोकने में लगी रही | मंत्री के बेटे को बचाने में लगी रही | जब मैंने जाने की कोशिश की तो मुझे रोका गया | पीड़ित के परिवार को नजरबन्द किया गया | सीएम मंत्री के बेटे का बचाब कर रहे थे |
प्रियंका ने अपने संबोधन में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि सौ रुपए का पेट्रोल, 90 रुपए डीजल, एक हजार का सिलेंडर मिल रहा है। बेरोजगारी चरम पर है। जनता परेशान है। आप इन परेशानियों से गुजर रहे हैं संघर्ष कर रहे हैं वहीं पीएम के खरबपति मित्र रोजाना हजारों करोड़ कमा रहे हैं। कोरोना काल में रोजगार बंद हुआ लेकिन सरकार ने राहत देने का काम नहीं किया । देश के हवाई अड्डे, रेलवे अपने मित्रों को सौंप दिए। पीएम ने अपने लिए दो हवाई जहाज खरीदे। एक हवाई जहाज आठ हजार करोड़ का और देश की एयर इंडिया को 18 हजार करोड़ में बेच दिया।

