नई दिल्ली। पीएम मोदी ने एक बार फिर देशवासियों को एक साथ लाने की पहल की हैं। पीएम मोदी ने बीते मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तिरंगे की डीपी लगाई। पीएम ने देशवासियों से तिरंगे की डिस्प्ले पिक्चर लगाने को कहा था । इसके बाद तमाम नेताओं ने अपनी डीपी पिक्चर हटाकर तिरंगे की डीपी लगा ली। इसके बाद इंटरनेट पर तेजी से 15 अगस्त से पहले ही तिरंगे की डीपी लगाने का सिलसिला शुरू हो गया। डीपी बदलने वाले नेताओं में गृहमंत्री अमित शाह , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ अन्य कई लोग है। दरसल पीएम मोदी ने रविवार को मन की बात में लोगों से दो अगस्त से 15 अगस्त तक के बीच इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर डीपी लगाने की अपील की थी। नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव बना रहा हैं। ऐसे में हमारा देश तिरंगे के सम्मान करने की मुहिम में घर घर तिरंगा के लिए तैयार है। उन्होंने अपने इंटरनेट मीडिया पेज पर डीपी बदल ली है। आप सभी से ऐसा करने की अपील करता हूँ।

Author: newsvoxindia
Post Views: 14