नेशनल हेराल्ड मामले पर ईडी की नोटिस से क्यों घबराया है गाँधी परिवार – सी आर पाटिल

SHARE:

आज भारतीय जनता पार्टी गुजरात प्रदेश के अध्यक्ष श्री सी.आर. पाटिल साहेब ने सूरत शहर स्थित अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया।जिसमें उन्होंने बताया कि क्यों  सोनिया गांधी और राहुल गांधी और पूरी कांग्रेस पार्टी इतनी डरी हुई है, क्यों वे ईडी के खिलाफ जाकर अपना मामला पेश करने के बजाय इस पूरे मामले को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं. ईडी से नोटिस पाने वाले कांग्रेस पार्टी के अन्य नेता ईडी के पास गए और अपना मामला पेश किया।श्रीमती सोनिया गांधी और श्री राहुल गांधी ईडी के पास जाने और अपना मामला पेश करने के बजाय लोगों को गुमराह करने की कोशिश क्यों कर रहे हैं?

एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि विश्व नेता और भारत के प्रधान मंत्री  नरेंद्रभाई मोदीजी, जब वे गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री थे, एजेंसी के सामने पेश हुए और घंटों तक सवालों के जवाब दिए क्योंकि वह सही थे। इसलिए भ्रष्टाचार में लिप्त गांधी परिवार एजेंसी के सवालों का सामना करने से डरता है.

उक्त अवसर पर भारत सरकार की राज्य मंत्री श्रीमती दर्शनबेन जरदोश, गुजरात राज्य मंत्री श्री मुकेशभाई पटेल, सूरत भाजपा अध्यक्ष श्री निरंजनभाई जंजमेरा, महासचिव श्री मुकेशभाई दलाल, श्री कालूभाई भीमनाथ, मेयर सूरत श्रीमती वीडी जलावाड़िया, श्रीमती जंखानाबेन पटेल, गुजरात भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री महेंद्रभाई पटेल, सूरत नगर निगम के उप महापौर श्री दिनेशभाई जोधानी, स्थायी अध्यक्ष श्री परेशभाई पटेल, सत्ताधारी दल के नेता श्री अमित सिंह राजपूत आदि उपस्थित थे.

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!