तेज आवाज करने वाली सात मोटरसाइकिल सीज,

SHARE:

बरेली। बुजुर्गों के लिए खासतौर पर मुसीबत साबित हो रही मॉडिफाइड मोटर साइकिलों के खिलाफ बरेली पुलिस ने अभियान चलाया है। दरसल पुलिस को सूचना मिल रही थी कि मॉडिफाइड बाइकों के चलते हादसों की आशंकाओं के साथ नाजुक दिल के बुजुर्गों के परेशानी हो रहे है। इसी क्रम में बारादरी पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर लगी मोटर साईकिलों की चैकिंग के लिए अभियान चलाकर 07 मोटर साईकिल सीज की ,इसमें एक केटीएम मोटर साइकिल भी शामिल है।

बारादरी पुलिस के मुताबिक बारादरी पुलिस द्वारा आज तेज रफ्तार से चलने वाली व मॉडिफाइड साइलेंसर लगी, तेज आवाज करने वाली साईलेंसर से तेज पटाखे की आवाज करने वाली मोटरसाईकिल विशेष रूप से बुलेट आदि स्पोर्टस मोटरसाईकिल की चैकिंग की गयी। चैकिंग के दौरान 01 KTM बाईक सहित 06 बुलेट मोटरसाईकिलो को एम०वी० एक्ट के अन्तर्गत सीज किया गया।

यह कार्रवाही प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार थाना बारादरी व 0उ0नि0 आबिद अली थाना बारादरी बरेली, उ0नि0 सुनील राठी चौकी प्रभारी जोगीनवादा थाना बारादरी बरेली, उ0नि0 अवधेश कुमार चौकी प्रभारी जगतपुर थाना बारादरी बरेली, उ0नि0 मनोज कुमार चौकी प्रभारी रुहेलखण्ड थाना बारादरी बरेली ,उ0नि0 सन्तोष कुमार सिंह चौकी कांकरटोला थाना बारादरी की देखरेख में हुई।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!