टीईटी परीक्षा का पेपर लीक करने वालों पर होगी गैंगस्टर के तहत कार्रवाई ,

SHARE:

यूपी के देवरिया में सीएम योगी ने एक जनसभा को सम्बोधित किया ,साथ ही स्वर्गीय रघुराज  सिंह की मूर्ति का अनावरण किया | सीएम योगी ने मंच से विपक्ष पर जमकर निशाना साधा  उन्होंने कहा कि कहा विकास की सोच जात और मजहब से ऊपर होती है | इसी बीच टेट परीक्षा का पेपर लीक होने की खबर सीएम नाराज दिखाई दिए सीएम  ने कहा कि हमने पेपर को लीक होने की खबर मिलते ही  परीक्षा को निरस्त कर दिया है अब तक 23 आरोपी पकड़े जा चुके है शेष की गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है

Advertisement

निरस्त परीक्षा 1 महीने बाद होगी ,परीक्षार्थियों से कोई शुल्क  नहीं लिया जाएगा साथ आने जाने के दौरान  उत्तर प्रदेश के परिवहन के वाहनों पर  कोई किराया भी नहीं लिया जायेगा  । जिसने भी यह शरारत की उस पर गैंगेस्टर और रासुका के तहत कार्यवाही होगी और उनके घरों पर बुलडोजर चलेगा ।  उन्होंने  अयोध्या में भव्य राम मंदिर  बनने के मुद्दे पर कहा कि  क्या या राम मंदिर कांग्रेस  बबुआ और बहन जी बना पाती ।  देवरिया और कुशीनगर जिन्हें चीनी का कटोरा कहा जाता था बसपा सरकार में चीनी मिलें  बेच  दी गई ।  इन दोनों जनपदों में नई चीनी मिल लगाई जायेंगी | 

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!