शाहजहांपुर – एडीजी जोन अविनाश के चंद्र के निर्देश पर जिले में वर्षों से तैनात थाना प्रभारियों का गैर जिले में किया गया ट्रांसफर।इंस्पेक्टर व एसआई सहित 11 पुलिस कर्मियों को बदायूँ, पीलीभीत और बरेली भेजा गया।जबकि गैर जिलों से 29 पुलिस कर्मियों को शाहजहाँपुर भेजा गया। जिले में पुलिस विभाग में स्वच्छ छवि रखने बाले व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी इंस्पेक्टर अशोक पाल को पीलीभीत भेजा गया।
धर्मेन्द्र कुमार बनाए गए थाना सदर बाजार के प्रभारी निरीक्षक। वहीं मनोज कुमार खुटार, विशाल प्रताप सिंह मदनापुर, कमल सिंह जलालाबाद के प्रभारी नियुक्त किए गए ।जबकि मदनापुर से राजीव रंजन श्रीवास्तव को प्रभारी मीडिया सेल के पद पर भेजा गया है |

Author: cradmin
Post Views: 2