कानपुर हिंसा में शामिल आरोपियों पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट, संपत्तियों पर चलेगा बुलडोजर

SHARE:

कानपुर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कई इलाकों में दुकान बंद करवाने के मामले को लेकर हिंसा भड़क उठी, दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर ईंटों से पथराव शुरू कर दिया. कानपुर हिंसा मामले में अबतक 18 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस बीच योगी सरकार ने हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है.

उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था के एडीजी प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि कुछ लोगों ने दुकान बंद करने का प्रयास किया जिसका विरोध दूसरे पक्ष के लोगों ने किया जिसको लेकर टकराव और पत्थरबाजी की घटना हुई. पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण किया. मौके पर 12 कंपनी PAC को रवाना किया गया है.

एडीजी प्रशांत कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए आगे कहा कि जिन भी लोगों ने उपद्रव किया है उनकी पहचान की जा रही है. हमने अब तक 18 लोगों को गिरफ़्तार किया है. उपद्रवियों के साथ षड्यंत्रकारियों के ख़िलाफ़ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी तथा उनकी संपत्तियों को जब्त या ध्वस्त किया जाएगा.

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!