काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित

SHARE:

मीरगंज। शुक्रवार को काकोरी ट्रैन एक्शन के सौ वर्ष पूरे होने पर शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत मीरगंज के सन्त मंगल पुरी इंटर कालेज मीरगंज में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को एसडीएम व तहसीलदार ने शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कालेज की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
शुक्रवार को मीरगंज के संत मंगल पुरी इंटर कॉलेज में काकोरी ट्रेन एक्शन के 100 वर्ष पूरे होने को शताब्दी समारोह के रूप में आयोजित किया गया।

Advertisement

 

 

 

इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया। एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता तथा तहसीलदार डॉक्टर विशाल कुमार शर्मा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन पूर्व विधायक नरेंद्र पाल सिंह, माया देवी, उर्मिला देवी तथा सत्येंद्र पाल सिंह को शाल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कॉलेज की छात्राओं शिवानी, अंशिका, शाइस्ता, मनु गुप्ता तथा याशिका सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। एसडीएम तृप्ति गुप्ता, तहसीलदार डॉक्टर विशाल कुमार शर्मा, कॉलेज के प्रबंधक बाबा अरविंद गिरी तथा प्रधानाचार्य सोनू गुप्ता ने छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!