कश्मीर के ग्रैंड मुफ्ती की अपील हमें छोड़कर न जाएं पंडित, ऐसी हत्याओं से दर्द होता है

SHARE:

बीते कुछ दिनों से कश्मीर में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है. जिसकी वजह से घाटी में हालात खराब हो गए हैं और लोग अपनी जान बचाने के लिए पलायन कर रहे हैं. इस बीच कश्मीर के ग्रैंड मुफ्ती नसीर-उल-इस्लाम का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने ऐसी हत्या की निंदा करते हुए कश्मीरी पंडितों से अपील की है कि वे घाटी छोड़कर न जाएं.

कश्मीर के ग्रैंड मुफ्ती नासिर-उल-इस्लाम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें (कश्मीरी पंडितों को) यहां से नहीं जाना चाहिए, उन्हें यहीं रहना चाहिए. हम पिछले 30 वर्षों से उनकी वापसी के बारे में बातें कर रहे हैं. अब जब वे वापस आ गए हैं, उन्हें शांति और सम्मान के साथ हमारे साथ रहना चाहिए.

इतना ही नहीं उन्होंने कश्मीरी पंडितों की हत्याओं को लेकर कहा कि जो हत्याएं हो रही है वह खेदजनक और एक जघन्य अपराध है. मेरी सहानुभूति सभी परिवारजन के साथ है. लोग आपस में आपसी भाईचारा और मेल-जोल बनाकर रखें. हम शरारती तत्वों को समुदायों के बीच संदेह का वातावरण नहीं बनने देंगे.

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!