एफडीए ने पुलिस की मदद से पकड़ी लाखों रुपये कीमत की नशीली दवाएं

SHARE:

बरेली  में एफडीए द्वारा नशीले पदार्थों की बिक्री   एवं भण्डारण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में कुतुबखाना स्थिति विजय वॉच एजेन्सी पर अवैध तरीके से नशीली दवाईयों की बिक्री कर रहे अभियुक्त नितेश छतवानी पुत्र विजय कुमार छतवानी नि० सिन्धु नगर कटरा चांद खाँ श्यामतगंज थाना बारादरी बरेली को गिरफ्तार कर उनके  कब्जे से भारी मात्रा में नशीली दवाईयां बरामद की है।

 पुलिस के अनुसार पकड़ी गई नशीली दवाइयों की कीमत लाखों में है। अभियुक्त के पास मौके से  Alprasafe 0.5 Tab B/N PCCAA 823/E/D 06/24 (Alprazoloam तत्व से निर्मित) कुल मात्रा 49*10*6*10 Tab 2940 ग्राम के साथTramadol Hydrochloride तत्व से निर्मित Proaywel saps capsule B / N PCC1H101 E//D05/23 कुल मात्रा 30*10*3*8 Cap कुल वजन 3600 ग्राम , बरामद हुई है।

कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्जकर आरोपी को जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!