बरेली | फतेहगंज पश्चिमी कस्बा में अवैध रूप गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन नेताओं ने पीछले 12 दिन से कस्बा में बने शिव ज्ञान स्कूल के बाहर धरना प्रदर्शन चल रहा है। किसानों की मांग को लेकर जिम्मेदार अधिकारी भी आंखें मूंदकर बैठे हैं।किसान मजबूर हो शनिवार को भूख हड़ताल पर बैठे भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक शाखा मीरगंज का शिव ज्ञान इंटर कॉलेज फतेहगंज पश्चिमी पर चल रहा धरना आज 12 दिन भी जारी रहा | आज से प्रशासन एवं शासन को जगाने के लिए ओमपाल यदुवंशी व लव कुमार दलित छात्र आमरण अनशन पर बैठ गए। अरविन्द सोमवंशी ने बताया कि जब तक अवैध विद्यालयों पर कार्रवाई नहीं होती तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा।
Advertisement

Author: cradmin
Post Views: 9