आंवला।अलीगंज मार्ग पर रेलवे फाटक के समीप डंपर और 10 टायरा ट्रक में एक घोड़ा बुग्गी को बचाने के चक्कर में भिड़ गए जिसमें दोनों के चालक गंभीर घायल हो गए। खुटार शाहजहांपुर के दिलबाग अपना डंपर लेकर जा रहे थे तो वहीं बहजोई के निवासी बाबूराम अपने 10 टायरा ट्रक में रोड बनने की बजरी भर कर लाए थे दोनों में घोड़ा बग्गी बचाने के चक्कर में दोनों भिड़ गए। जिसमें दोनों घायल हो गए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवला पहुंचाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Author: newsvoxindia
Post Views: 1