बरेली। रविवार को थाना सुभाषनगर पुलिस टीम ने जिला प्रशासन के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो जिला बदर अभियुक्तों को जनपद की सीमा से बाहर छोड़ा। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली के आदेश पर तथा पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में की गई।
पुलिस के अनुसार, सहायक क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के नेतृत्व में थाना सुभाषनगर पुलिस टीम द्वारा जिला बदर अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। कार्रवाई के दौरान होरी लाल कश्यप पिता भौराम, निवासी बिरिया नारायणपुर तथा शिवेंद्र यादव पिता रामेश्वर यादव, निवासी हरपाल मंदिर के पास, थाना सुभाषनगर को जिला बदर किया गया।

दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध माननीय न्यायालय अपर जिला अधिकारी (नगर), बरेली द्वारा उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 की धारा 3(1) के अंतर्गत आदेश पारित किए गए थे। आदेशों के अनुपालन में पुलिस टीम ने दोनों अभियुक्तों को जनपद बरेली की सीमा से बाहर जनपद बदायूं की सीमा में आवश्यक दिशा-निर्देशों के साथ छोड़ दिया।
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक होशियार सिंह, उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह, कांस्टेबल सुरज तथा कांस्टेबल अंकित नगर शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।




