संदिग्ध हालात में बुजुर्ग महिला की मौत, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

SHARE:

 

बरेली। सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव हमीरपुर में रविवार रात झोपड़ी में सो रही एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सुबह जब भतीजे की पत्नी उन्हें जगाने पहुंची तो दरवाजे के पास खून से लथपथ उनका शव पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। नाक से खून निकलता देख परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर एसपी सिटी मानुष पारीक, सीओ द्वितीय सोनाली मिश्रा, फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वाड और थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मृतका की पहचान प्राणी देवी (75 वर्ष) पत्नी स्वर्गीय सोहनलाल के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, उनके कोई संतान नहीं थी और वे झोपड़ी में अकेली ही रहती थीं। शनिवार रात खाना खाकर सोने के बाद सुबह उनका शव बरामद हुआ। परिजनों का कहना है कि प्राणी देवी की किसी से रंजिश नहीं थी, इसलिए मौत की वजह समझ से परे है।

इंस्पेक्टर सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि, “एक बुजुर्ग महिला की मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।”

फिलहाल पुलिस ने घटना की गहन जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम के साक्ष्य जुटाने और डॉग स्क्वाड की मदद से पुलिस हर एंगल से मामले की तहकीकात कर रही है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!