संजयनगर में युवक की  ईट से कुचलकर हत्या , पुलिस ने  मामले के खुलासे में जुटी ,

SHARE:

बरेली |  बारादरी थाना क्षेत्र के संजयनगर में एक युवक की बॉडी मिलने से सनसनी मच गई | युवक का शव खून से सना हुआ था , मृतक के सिर पर गंभीर चोटों के निशान थे | बॉडी को देखकर ऐसा लग रहा हो हत्यारों ने युवक को मारने से पहले शराब पिलाई हो उसके बाद युवक की ईंटों से कुचलकर हत्या कर दी हो | स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | परिजनों के मुताबिक मृतक का कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर पड़ोस के लड़कों से विवाद हो गया था | आज सुबह हनी की हत्या हो गई |
 इज्जत नगर थाना क्षेत्र के गांव कुम्हारा निवासी मृतक के भाई करण ने बताया उसका भाई दीपक कश्यप उर्फ हनी सिंह पुत्र नन्हे लाल डीजे की दुकान पर काम  करता था । हनी का  सोमवार की रात उसका शराब पीकर कुछ लोगों से विवाद हो गया था। इसके बाद लोगों ने उनका बीच-बचाव करा दिया था।  बीती रात में  दीपक की होली चौक के पास ईट से सर कुचल कर हत्या कर दी गई। सुबह लोगों ने लहूलुहान हालत में उसका शव देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।  पुलिस हत्यारों की तलाश में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है। पुलिस जांच में पता चला है कि दीपक शराब पीने का आदी था। यह भी माना जा रहा है कि शराबियों ने ही उसकी हत्या की हो। पुलिस ने कुछ लोगो को हिरासत में  लेकर पूछताछ शुरू की है |  बारादरी पुलिस ने बताया कि जल्द युवक की हत्या का खुलासा किया जायेगा फिलहाल मामले की  जांच चल रही है |
युवाओं में बढ़ रहा शराब पीने का शौक 
संजय नगर में रहने वालों इयुवाओं में शराब पीने की आदत तेजी से पड़ती जा रही है | यहां के लोग मजदूरी करने के साथ अपने छोटे छोटे व्यापार करते है | शाम को अपने अपने काम से वापस आने के बाद शराब पीते है और छोटी छोटी बातों में आपस में लड़ जाते है | यही वजह है यहां पर आपराधिक घटनाएं होती रहती  है | पुलिस घटनाओं को हल्के में लेकर अपने तरीके से निपटा देती है अगर पुलिस लड़ने वाले , शराब पीकर वबाल काटने वालों पर कड़ी कार्रवाही करे तो यहां होने वाली घटनाओं को नियंत्रण पाया जा सकता है |
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!