बरेली। शिवसेना ने आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण के कार्यक्रम को प्रतिबंधित करने की मांग की है। इस संबंध में शिवसेना ने दलील दी है कि आजाद पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर के कार्यक्रम से शहर में शान्ति और कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है। शिवसैनिकों का यह भी कहना है कि चंद्रशेखर जहां भी जाते है वह एक वर्ग विशेष के खिलाफ बोलते है।इस संबंध में शिवसैनिकों ने जिलाधिकारी को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन प्रशासन को सौंपा है। ज्ञापन के द्वारा यह बताया गया है कि उन्हें शहर में लगे तमाम होर्डिंग से उन्हें पता लगा कि शहर में 25 मार्च को चंदशेखर का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम से शहर में अशांति हो सकती है। इसलिए उनकी प्रशासन से मांग है कि चंद्रशेखर के कार्यक्रम को प्रतिबंधित किया जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश महासचिव बंटू सिंह, रवि सोनकर,हरीश सूरी,नंदकिशोर,धीरज चौधरी के साथ तमाम शिवसैनिक मौजूद रहे।
