कमलेश शर्मा
उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर का एक लाल जीत बहादुर थापा भी अफगानिस्तान में फंसा है बता दे की शाहजहाँपुर की कोतवाली सदर बाज़ार क्षेत्र के मोहल्ला चिनोर निवासी जीत बहादुर थापा पुत्र रामबहादुर थापा उम्र 34 वर्ष लगभग ढाई वर्ष पूर्व शाहजहाँपुर से अफगानिस्तान के काबुल स्थित एक कंपनी में जॉब करनें के लिए गया था जहाँ अभी कुछ दिन पूर्व तालिबान ने अफगनिस्तान पर कब्जा कर लिया है। जिसमें यूपी के संभल सहित शाहजहाँपुर के जीत सिंह थापा भी फंसे हुये हैं, जहाँ अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद बिगड़ते हालातों से पूरा परिवार खौफ़ जदा है। जिसकी चिंता दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है, जहाँ परिजनों के आंसू रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं रक्षाबंधन के करीब आनें से बहनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिवार ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जीत सिंह थापा की घर वापसी की गुहार लगा रहा है ।
परिजनों का कहना है, कि अभी तक शासन स्तर से मदद के लिए उनके दरवाज़े पर कोई नहीं आया है, और ना ही कोई राजनेता उनसे मिलनें आया है, यहाँ तक ना तो जनपद का सांसद आया और ना ही कोई विधायक परिजनों ने बताया कि जितिन प्रसाद के यहाँ से कुछ लोग आये थे उन्होंने सरकार से वार्ता करके सकुशल वापस लानें का आश्वासन दिया है ।
