बरेली (भोजीपुरा)। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के रम्पुरा माफी गांव में शनिवार सुबह एक हिस्ट्रीशीटर की उसके ही पुराने साथी ने चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना सुबह करीब 10 बजे की है, जब रम्पुरा माफी निवासी बाबू खां पुत्र नफीस खां को उसके घर के सामने ही एहसान नामक युवक ने चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। हमले के बाद आरोपी फरार हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी पहले डकैती के एक मामले में सहअभियुक्त रह चुके हैं। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक बाबू खां के खिलाफ थाने में आपराधिक इतिहास दर्ज है।
एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि राममूर्ति हॉस्पिटल से सुबह 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि बाबू खां की हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों की ओर से दर्ज कराई गई तहरीर में मुख्य आरोपी एहसान के अलावा दो अन्य व्यक्तियों के नाम भी शामिल किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
