मीरगंज में किशोर को आम तोड़ने की सजा   : 20 आम तोड़ने की सजा 500 उठा बैठक , पुलिस ने बाग़ मालिक को शांति भांग में किया चालान  , देखें यह वीडियो

SHARE:

 

बरेली | मीरगंज तहसील के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र  में एक युवक को 20 आम तोड़ने की सजा 500 बैठक के रूप में मिली है | दरसल इस मामले का तब खुलासा हुआ जब क्षेत्र में युवक को बैठक लगवाने का वीडियो वायरल हुआ | वीडियो वायरल होते ही मामला पुलिस तक पहुंच गया | इसके बाद पुलिस ने खुद मामले पर संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की | पुलिस ने बाग मालिक युवक   को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान कर दिया ।

 

 

युवक को आम तोड़ने के बदले में जमकर मिली मार : 
जानकारी के मुताबिक फतेहगंज पश्चिमी के गांव ठिरिया खेतल में आम का  हैं ।उसकी रखवाली  गाँब का ही मौसुद्दीन करता है। लगभग  बीस दिन पहले गांव के   ही एक किशोर ने  बाग से आम तोड़े थे । इसके बाद मौसुद्दीन ने उसे पकड़ लिया और उससे उठा बैठक कराने में बाद जमकर  पिटाई भी की। हालाँकि वायरल वीडियो में  आम तोड़ने वाला बार बार उठक  बैठक लगाते हुए दिखता है और यह कहता हुआ दिखता है कि वह बाग़ में पहली बार आया है और उसने पहली बार आम को तोड़ा है | वीडियो में एक अन्य व्यक्ति की आवाज सुनाई दे रही है जिसमें वह आम गिनकर 500 बैठक की सजा देने की बात भी कहता हुआ नजर आ रहा है |

देखें यह  वायरल वीडियो :

 

 

पुलिस ने आरोपी का शांति भंग में किया चालान :

बताया जाता है कि इसी दौरान  किसी ग्रामीण युवक ने  किशोर की पिटाई का वीडियो बना लिया । वही 20 दिन बाद शनिवार को युवक ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। बाद में पुलिस ने युवक की निशानदेही पर  रविवार को मौसुद्दीन को गिरफ्तार करके शांतिभंग में चालान कर दिया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!