यूपी के मथुरा जनपद में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। जयपुर-बरेली बाइपास पर नगला सिरिया गांव के पास एक तेज रफ्तार सीमेंट लदे ट्रक ने कांवड़ लेकर लौट रही ट्रैक्टर-ट्रॉली में सीधी टक्कर मार दी। हादसे में तीन कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार यह हादसा रात करीब तीन बजे हुआ। भरतपुर जिले के गांव लहचोरा निवासी सोनू पुत्र मुद्रा लाल, भीम पुत्र होरीराम, भूपेंद्र पुत्र देवी सिंह और बबली पुत्र रामकिशन रामघाट से कांवड़ लेकर लौट रहे थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली से वह जयपुर-बरेली बाइपास होकर अपने गांव जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सीमेंट से भरा ट्रक मथुरा की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहा था। चालक को झपकी आ जाने से ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया। उसने डिवाइडर की रेलिंग तोड़ दी और ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे चारों कांवड़िये दब गए।
हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग दौड़े और पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। एक कांवड़िये की हालत नाजुक बनी हुई है।
एसपी सिटी राजीव कुमार ने बताया, “जयपुर-बरेली बाइपास पर ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच भीषण टक्कर हुई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और एक घायल का उपचार चल रहा है। मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है। घटना की जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।”
