बहेड़ी में विवाहिता महिला ने की आत्महत्या ,पुलिस मामले की जाँच में जुटी ,

SHARE:

बरेली | बहेड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई | बताया जा रहा है कि महिला का शव रविवार को एक बल्ली के सहारे लटकी हुई अवस्था में  दो मंजिल पर बने कमरे से मिला है | जैसे ही  घटना की जानकारी होते ही मृतिका के परिवार में लगी तो  हड़कंप मच गया | मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | बहेड़ी के  लोधीपुर मोहल्ले की  रहने वाले इमराना (28 )पत्नी जहांगीर ने घरेलू कलेह में घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में बल्ली की मदद से फांसी लगा | परिवार के लोगों को घटना के बारे में तब पता चला , जब परिवार का एक व्यक्ति छत पर किसी काम से गया था इसी दौरान उसने इमराना का शव बल्ली से लटका हुआ देखा | इसके बाद उसने परिवार के लोगों को घटना की सूचना दी |
घटना की जानकारी होते ही परिवार ने मामले की सूचना पुलिस को दी , मौके पर पहुंची बहेड़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | घटना एक बाद से मृतिका के सुसराल पक्ष के लोग घर पर ही मौजूद है पर घटना के होने के पीछे की वजह किसी को नहीं पता है | बताया यह भी जा रहा है कि मृतिका पहले भी छत से कूदकर आत्महत्या का प्रयास कर चुकी है |
बहेड़ी पुलिस ने बताया कि शव को कबजे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है | मामले की जाँच की जा रही है |
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!