
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक जोड़े ने अपनी शादी की वर्षगांठ को यादगार बनाने के अपने ना केवल अपने रिश्तेदार और दोस्तों को रक्दान के लिए प्रेरित किया बल्कि खुद भी रक्दान किया | इसी तरह एक नहीं बल्कि 15 लोग रक्तदान के लिए अस्पताल पहुंचे | जानकारी के मुताबिक बारादरी थाना क्षेत्र के जगतपुर में रहने वाला नितिन कुमार एक अर्धसरकारी कंपनी में काम करते है | नितिन कुमार की शादी 22 जुलाई 2013 में सुनीता के साथ हुई थी | तब से वह नय -नय तरीके से अपनी शादी की वर्ष गांठ मनाते रहे है | इस बार नितिन ने अपनी शादी की आठवी सालगिरह को खास मनाने के लिए कुछ अलग प्लान किया । इस क्रम में दंपत्ति ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से शादी की सालगिरह पर गिफ्ट मांगते हुए आई एम ए में ब्लड डोनेट करने को कहा | पहले तो कुछ लोगो ना नुकुर की बाद में सब मान गए | इस तरह नितिन के परिवार और दोस्तों ने दंपत्ति की शादी की आठवीं सालगिरह पर गिफ्ट के तौर पर ब्लड बैंक में जाकर ब्लड डोनेट किया । वही नितिन ने भी 25 वीं वार ब्लड डोनेट अपनी शादी की सालगिरह को यादगार बनाया और अपने बुजुर्गो और रिश्तेदारों का आशीर्वाद प्राप्त किया |




