बरेली के इज्जतनगर थाना पुलिस और एसओजी टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल छह तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह स्मैक और नशीले पदार्थों का निर्माण कर बाजार में सप्लाई करता था। पुलिस ने इन तस्करों के कब्जे से करीब 526 ग्राम स्मैक, 1.46 लाख रुपये नकद, सात मोबाइल फोन, नशीले केमिकल से भरा 10 लीटर का एक कैन, एक स्कूल वैन और एक कार बरामद की है।
जब्त माल की कुल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग सात करोड़ रुपये आंकी गई है।यह कार्रवाई थाना इज्जतनगर क्षेत्र में की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों में आसिफ,हारून , जावेद, राशिद, आदेश तिवारी और अफजाल मुल्ला शामिल हैं। पुलिस जांच में पता चला कि यह गिरोह मणिपुर से कच्चा माल लाकर बरेली में स्मैक तैयार करता था और स्थानीय व बाहरी बाजारों में इसकी आपूर्ति करता था।
पकड़े गए आरोपियों में से कई की आपराधिक पृष्ठभूमि है और कुछ पूर्व में भी नशीले पदार्थों के मामलों में जेल जा चुके हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
जांच में सामने आया है कि यह गिरोह काफी समय से सक्रिय था और इनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह अब तक की बड़ी कामयाबी है जो जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर एक बड़ा प्रहार है।
