बकरी चराने के विवाद में भतीजे ने चाची की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या , पुलिस जाँच में जुटी ,

SHARE:

 

यूपी के  बरेली  में  बकरियों को चराने ना ले जाने के विवाद में एक महिला की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए | वही घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र में सनसनी  मच गई | घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |
बकरी चराने को लेकर देवरानी जेठानी के बीच हुआ था विवाद:
फरीदपुर तहसील के भुता  सिंगाही कला में नवी दास खां अपने छोटे लड़के जाहिद की बकरियों को सोमवार दोपहर चराने ले गए थे। बड़े बेटे साजिद की बकरियां नहीं ले गए थे। इसको लेकर जाहिद की पत्नी जुबैदा व साजिद की पत्नी नसरीन के बीच झगड़ा हो गया। तभी साजिद का बड़ा बेटा मुजाहिद व साहिब आ गया। मुजाहिद ने जोश में आकर अपनी चाची जुबेदा से गाली-गलौज कर हाथ में कुल्हाड़ी से जुबैदा के सिर पर प्रहार कर दिया जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई और उसकी मौके पर मौत हो गई है। बाद में मुजाहिद और साहिब ने जाहिद व उसके बड़े बेटे वारिश को भी डंडे से पीट दिया।
दादा पर भी आरोपी हुए हमलावर :
बाबा नबी दास  बीच बचाव में आए तो आरोपी उन पर भी हमलावर हो गए। उनके भी गुम चोट आई है|   शोर-शराबा होने पर ग्रामीण भी आ गए पास पड़ोस के लोग आ गए। इसके बाद सभी हमलावर घर से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार, सीओ एसके राय घटना स्थल पर मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल की तथा हमलावर सभी फरार थे। पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल खबर लिखे जाने तक घटना के सम्बन्ध में पुलिस को पीड़ित पक्ष से तहरीर नहीं मिली है |
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!